23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने महिला कोच में यात्रा करते 3000 से ज्यादा पुरुषों पर जुर्माना ठोका

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में अवैध रुप से सफर करने पर इस साल 3000 से ज्यादा पुरुष यात्रियों को पकडा और उन पर जुर्माना लगाया गया है.दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है. उसने इस साल सितंबर तक मेट्रो परिसर में गुम हुए 70 […]

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में अवैध रुप से सफर करने पर इस साल 3000 से ज्यादा पुरुष यात्रियों को पकडा और उन पर जुर्माना लगाया गया है.दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है. उसने इस साल सितंबर तक मेट्रो परिसर में गुम हुए 70 से ज्यादा बच्चों को सौंपा है.
आधिकारिक आंकडे के मुताबिक, बल ने इस तरह की गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए सार्दी वर्दी में विशेष तौर पर प्रशिक्षित महिला और पुरुष कर्मियों की सहायता से 270 से ज्यादा अभियान चलाए.मौजूदा नियमों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में एक कोच महिला यात्रियों के लिए आरक्षित होता है जिसमें पुरुष मुसाफिरों को सफर करने की इजाजत नहीं होती है.
आकंडे बताते हैं कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीमों ने कुल 3026 पुरुष यात्रियों को उतारा और बाद में मेट्रो प्रशासन ने प्रासंगिक कानूनों के तहत उन पर जुर्माना लगाया.आकंडों के मुताबिक, जनवरी से सितंबर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के रेपिड रेल ट्रांस्पोर्ट सिस्टम में गुम या अकेले मिले 70 बच्चों को मेट्रो प्राधिकारियों और पुलिस को सौंपा गया है. मेट्रो में एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना 26 लाख लोग यात्रा करते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला कोच में पुरुषों द्वारा अवैध यात्रा करने से रोकने के लिए विशेष अभियान नियमित रुप से चलाए जाते हैं. ऐसे और अभियान भविष्य में भी होंगे। इसी तरह से बल के कर्मियों से कहा गया है कि वे अकेले इधर उधर घूमते या परेशान बच्चों पर नजर रखें.
सीआईएसएफ ने इसी अवधि में, 13.77 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी, 1.92 लाख रुपये से ज्यादा के चेक या ड्राफ्ट, 13,376 रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा, 78 लैपटॉप, 15 सोने के गहने, 70 से ज्यादा कैमरे और घडियां, 238 मोबाइल और 10 से ज्यादा टैबलेट और आई पैड को मेट्रो प्राधिकारियों को सौंपा है, जिन्हें दिल्ली मेट्रो में यात्री भूल गए थे. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 150 से ज्यादा स्टेशन हैं जो पूरी दिल्ली और नोएडा गाजियाबाद, गुडगांव और फरीदाबाद में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें