राधे मां पर डॉली बिंद्रा ने लगाया यौन उत्पीडन का आरोप

चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने आज राधे मां पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया. इससे राधे मां के लिए नयी मुसीबत खड़ी हो सकती है. रिएलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस (सीजन चार) की प्रतिभागी रही डॉली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि राधे मां और उनके समर्थकों ने उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 10:40 PM

चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने आज राधे मां पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया. इससे राधे मां के लिए नयी मुसीबत खड़ी हो सकती है. रिएलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस (सीजन चार) की प्रतिभागी रही डॉली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि राधे मां और उनके समर्थकों ने उनका यौन उत्पीडन किया.

पुलिस निरीक्षक राम दयाल ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें डॉली बिंद्रा से एक शिकायत मिली है और उनके आरोपों की जांच करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. डॉली ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस के एक पूर्व अधिकारी के शहर स्थित आवास पर कुछ महिलाओं और एक व्यक्ति ने उनका यौन उत्पीडन किया.
अधिकारी ने यद्यपि डॉली के आरोपों का खंडन किया है. अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि उन्होंने पुलिस को सबूत दिये हैं जिसमें वीडियो क्लीपिंग और तस्वीरें शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है जब राधे मां मुसीबत में फंसी हैं. गत अगस्त में वीडियो फैले थे जिसमें सतसंगों के दौरान राधे मां के श्रद्धालु उन्हें उठाकर इधर उधर ले जाते दिख रहे हैं.
राधे मां के खिलाफ अश्लीलता, धर्म के नाम पर व्यापार चलाने और धोखाधड़ी के लिए मामला दर्ज किया गया था. द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने उनके नासिक कुंभ मेला में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Next Article

Exit mobile version