चक्रवात प्रभावित लोग एटीएम के लिए जा रहे आंध्र प्रदेश
बरहमपुर (ओडिशा) : दक्षिण ओडिशा के इस शहर के लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम की तलाश में राज्यसीमा के पार आंध्रप्रदेश में जा रहे हैं. फैलिन चक्रवात से प्रभावित होने के बाद से राज्य में ऐसी सभी सुविधाएं निष्क्रिय हो गई हैं. एटीएम या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या फिर बिजली बाधित होने […]
बरहमपुर (ओडिशा) : दक्षिण ओडिशा के इस शहर के लोग पैसा निकालने के लिए एटीएम की तलाश में राज्यसीमा के पार आंध्रप्रदेश में जा रहे हैं. फैलिन चक्रवात से प्रभावित होने के बाद से राज्य में ऐसी सभी सुविधाएं निष्क्रिय हो गई हैं.
एटीएम या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या फिर बिजली बाधित होने की वजह से चल नहीं रहे. शहर में सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक का एक एटीएम काम कर रहा है और इससे पैसे निकालने के लिए लोग लंबी कतार लगा रहे हैं.
बरहमपुर के निवासी श्रीनिबाश राव ने कहा, यहां खड़े होकर इतना लंबा इंतजार करने के बजाय मैंने यहां से 35 किलोमीटर दूर आंध्र के इच्छापुर जाना ज्यादा सही समझा. आंध्र बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली आपूर्ति के बाधित होने के कारण यहां एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. उनकी तरह कई अन्य लोग पैसा निकालने और मोबाइल फोन रिचार्ज करवाने के लिए सीमा पार कर रहे हैं. इन लोगों में विशेष तौर पर तेलुगू भाषी लोग शामिल हैं.
एक स्थानीय पत्रकार ने कहा, शुरुआत में हम इंटरनेट के जरिए खबरें भेजने और सेलफोन रिचार्ज करवाने के लिए पड़ोसी राज्य में गए थे. अब ये लोग अपनी खबरें भेजने के लिए दीगापाहांडी और छत्रपुर जा रहे हैं, जहां बिजली आपूर्ति बहाल हो चुकी है. राज्य में चक्रवात आने के बाद से लगभग पूरे गंजाम जिले में पिछले आठ दिनों से सामान्य जनजीवन शिथिल पड़ गया है.