खतरे में भाजपा- शिवसेना गठबंधन, मंत्रीपद छोड़ सकते हैं शिवसेना के मंत्री
मुंबई : खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन की सरकार के भविष्य के पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है और ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि गठबंधन टूट सकता है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना सरकार से बाहर हो सकती है, क्योंकि मातोश्री में इस बात […]
मुंबई : खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन की सरकार के भविष्य के पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है और ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि गठबंधन टूट सकता है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना सरकार से बाहर हो सकती है, क्योंकि मातोश्री में इस बात को लेकर नाराजगी है कि देवेंद्र फड़णवीस की सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी की किताब का विमोचन करवाया.
इन परिस्थितियों में यह संभव है कि उद्धव ठाकरे सरकार में शामिल अपने मंत्रियों से कहें कि वे अपना अॅाफिस छोड़ दें. शिवसेना के सूत्र से यह भी जानकारी मिली है कि यह संभव है कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन भी टूट जाये.मुंबई में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के बाद टाइम्स अॅाफ इंडिया अखबार से बात करते हुए शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने कहा है कि शिवसेना में एक ग्रुप ऐसा है, जो यह चाहता है कि जितनी ज़ल्दी हो भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूट जाये, लेकिन वहीं कुछ लोग इस बारे में नरम रुख रखते हैं.
मातोश्री इस बात को लेकर चिंतित है कि महाराष्ट्र में भाजपा की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है. ऐसे में शिवसेना इस बात को लेकर चिंतित है कि निकाय चुनाव में उसे इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है.गौरतलब है कि कल शिवसैनिकों ने पूर्व भाजपा नेता और कसूरी के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंक दिया था. सुधींद्र कुलकर्णी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते हैं. शिवसेना इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का विरोध कर रही थी. उद्धव ठाकरे ने सुधींद्र कुलकर्णी को यह कार्यक्रम आयोजित करने से मना किया था.