सुधींद्र कुलकर्णी ने शिवसेना को दिया जवाब कहा, ”हां” मैं एजेंट हूं लेकिन…
मुंबई : पाकिस्तानी हस्तियों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए सोमवार को शिवसैनिकों ने एक कदम आगे बढ़कर भाजपा के पूर्व नेता सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर काली स्याही मल दी जिसके बाद दिनभर ड्रामा चला और शाम को पाकिस्तानी लेखक और पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन किया […]
मुंबई : पाकिस्तानी हस्तियों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए सोमवार को शिवसैनिकों ने एक कदम आगे बढ़कर भाजपा के पूर्व नेता सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर काली स्याही मल दी जिसके बाद दिनभर ड्रामा चला और शाम को पाकिस्तानी लेखक और पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन किया गया. इस संबंध में आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में लेख छपा है जिसमें इस कृत्य को करने वालों को राष्ट्रभक्त की संज्ञा दी गयी है.
शिवसेना के मुखपत्र सामना के लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधींद्र कुलकर्णी ने आज कहा कि मैं शिवसेना और सामना के विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे दूसरों के विचारों की अभिव्यक्ति का सम्मान करेंगे. कुलकर्णी ने कहा कि पहले दिन से ही प्रधानमंत्री की कोशिश रही है कि भारत और साऊथ एशिया के देशों के बीच संबंधों में सुधार आए. उन्होंने कहा कि ‘हां’ मैं एक एजेंट हूं लेकिन ‘पाकिस्तान का नहीं’. मैं ‘एजेंट हूं’ भारत और पाकिस्तान की शांति का और भारत और साऊथ एशिया की शांति का.
आपको बता दें कि मंगलवार को शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सुधींद्र कुलकर्णी पर फिर हमला किया है. शिवसेना ने कालिख पोतने वालों को राष्ट्रभक्त बताया है. सामना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि भावुक मुंबईकर की भावना कल छलकर सामने आई जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. यदि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो मुंबई में इसका विरोध किया जाएगा. सामना ने लिखा है कि 100 कसाब मिलकर वह काम नहीं कर सकते जो एक कुलकर्णी नामक फिसड्डी बम ने कर दिया है. यह देश के शहीदों का अपमान है.