नयी दिल्लीःसचिन तेंदुलकर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करेंगे. नौ विधानसभा क्षेत्र में सचिन कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन के लिए जनता को संबोधित करेंगे. राज्य के मीडिया समन्वयक प्रमोद गुगालिया ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि तेंदुलकर ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने पर सहमति दे दी है. हालांकि अभी तक प्रचार की तारीख तय नही हो पायी है.
गौरतलब है कि सचिन और रेखा के प्रचार की खबरें आ रही थी. अगर प्रचार के लिए रेखा भी तैयार हो जाती है. तो पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में और नये नाम जुड़ जाएंगे. अभी कांग्रेस के पास रवीना टंडन, नगमा, राजब्बर, गोविंदा और असरानी जैसे प्रचारक है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील शुक्ला ने बताया, ‘हमने प्रचार करने वालों की लंबी लिस्ट आलाकमान के पास मंजूरी के लिए भेजी है. खिलाड़ी और हीरो-हिरोइन के नाम पर भीड़ जमा हो जाती है. लोग उन्हें देखने के लिए आते हैं ऐसे में अगर स्टार पार्टी का प्रचार करेंगे तो पार्टी को बेहद फायदा होगा.