नयी दिल्ली : मुंबई में जन्मे ब्रिटिश मूर्ति शिल्पकार अनीष कपूर ने स्वीडन की वोदका ब्रांड ऑब्सल्यूट के लिए उसका ट्रेडमार्क इस्तेमाल करते हुये एक शिल्प कलाकृति बनायी है.
इससे पहले उपन्यासकार विक्रम सेठ, डिजाइनर मनीष अरोड़ा और राघवेन्द्र राठौर और कलाकार बंधु सुबोध एवं भारती खेर ने भी स्वीडन की वोदका कंपनी के इस ब्रांड को अपनी अपनी तरह से विभिन्न रुपों में परिभाषित किया.
कपूर की कलाकृति का शीर्षक ऑब्सल्यूट कपूर रखा है. इसमें कंपनी के ट्रेडमार्क का मूर्तिशिल्प निर्मित किया गया है. इसके साथ ही जीवंत रंगों से सजाया गया है.
इस कलाकृति को 30 जनवरी से 2 फरवरी 2014 तक होने वाले इंडिया आर्ट फेयर में प्रदर्शित किया जाएगा. जबकि मुंबई में 18 से 24 नवंबर तक होने वाली कला प्रदर्शनी प्रोजेक्ट-88 में इसे रखा जाएगा.