गुरुवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
जयपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 अक्तूबर को राजस्थान के चुरु और खेरदली शहरों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि राहुल पूर्वाह्न 11 बजे चुरु में पहली रैली को संबोधित करेंगे जबकि अपराह्न एक बजे अलवर जिले के खेरदली में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. प्रवक्ता ने […]
जयपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 अक्तूबर को राजस्थान के चुरु और खेरदली शहरों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि राहुल पूर्वाह्न 11 बजे चुरु में पहली रैली को संबोधित करेंगे जबकि अपराह्न एक बजे अलवर जिले के खेरदली में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि एआईसीसी महासचिव एवं राजस्थान के पार्टी प्रभारी गुरुदास कामत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चंद्रभान भी रैली में शामिल होंगे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर को होगा.