दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड ने शीर्ष टेस्ट टीम के लिए इनामी राशि अगले साल एक अप्रैल से पांच लाख डालर से बढ़ाकर 10 लाख डालर करने का फैसला किया है और साथ ही महिला क्रिकेट में निवेश को पांच गुना बढ़ा दिया है.
आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने 2016 से 2023 के दौरान शीर्ष टेस्ट टीमों के लिए इनामी राशि और पुरुष तथा महिला आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए इनामी राशि के आवंटन को बढ़ाकर छह करोड़ 50 लाख डालर करने की स्वीकृति दे दी है. पिछले आठ साल की तुलना में खिलाडियों को दी जाने वाली कुल इनामी राशि में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.”