आईसीसी ने शीर्ष टेस्ट टीम के लिए इनामी राशि दोगुनी की

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड ने शीर्ष टेस्ट टीम के लिए इनामी राशि अगले साल एक अप्रैल से पांच लाख डालर से बढ़ाकर 10 लाख डालर करने का फैसला किया है और साथ ही महिला क्रिकेट में निवेश को पांच गुना बढ़ा दिया है. आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:03 PM

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड ने शीर्ष टेस्ट टीम के लिए इनामी राशि अगले साल एक अप्रैल से पांच लाख डालर से बढ़ाकर 10 लाख डालर करने का फैसला किया है और साथ ही महिला क्रिकेट में निवेश को पांच गुना बढ़ा दिया है.

आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने 2016 से 2023 के दौरान शीर्ष टेस्ट टीमों के लिए इनामी राशि और पुरुष तथा महिला आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए इनामी राशि के आवंटन को बढ़ाकर छह करोड़ 50 लाख डालर करने की स्वीकृति दे दी है. पिछले आठ साल की तुलना में खिलाडियों को दी जाने वाली कुल इनामी राशि में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.”

इसमें कहा गया, ‘‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टेस्ट टीम को बेहतर तरीके से पुरस्कृत करने के फैसले के तहत बोर्ड ने प्रत्येक साल एक अप्रैल की कट आफ तारीख तक आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के लिए इनामी राशि को दोगुना कर दिया है. इसके नतीजतन एक अप्रैल 2016 को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को 10 लाख डालर मिलेंगे जबकि 2015 में यह राशि पांच लाख डालर थी.” इसके अनुसार, ‘‘यह इनामी राशि सात करोड़ डालर के टेस्ट क्रिकेट कोष से अलग है जिसे आईसीसी ने पिछले साल 2023 तक के लिए स्वीकृत किया था.”

Next Article

Exit mobile version