प्रधानमंत्री 15 अक्तूबर को कलाम की जयंती से जुडे समारोह में हिस्सा लेंगे
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर वह डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ दिवंगत नेता पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. मोदी ने आज ट्वीट किया, ‘‘डॉ. कलाम के जयंती समारोह में […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर वह डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ दिवंगत नेता पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. मोदी ने आज ट्वीट किया, ‘‘डॉ. कलाम के जयंती समारोह में भाग लेने को लेकर प्रसन्न हूं जिसमें डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण और एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन शामिल है.”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी यहां डीआरडीओ भवन में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर डॉ. कलाम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वह ‘‘डॉ. कलाम का जीवन उत्सव” नामक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के साथ-साथ इसका अवलोकन भी करेंगे. वह इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.भारत रत्न से सम्मानित डा कलाम का गत 27 जुलाई को निधन हुआ था. वह वर्ष 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति थे.