Loading election data...

एम्स में सीलबंद ब्रैड के पैकेट से निकला जिन्दा चूहा

नयी दिल्ली :देश की राजधानी में स्थित अग्रणी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक सीलबंद ब्रैड के पैकेट में जिन्दा चूहा निकला जिससे अधिकारियों ने आपूर्तिकर्ता को अगले तीन साल के लिए काली सूची में डाल दिया है. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डीके शर्मा ने आज बताया कि अस्पताल के अधिकारियों को इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:45 PM

नयी दिल्ली :देश की राजधानी में स्थित अग्रणी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक सीलबंद ब्रैड के पैकेट में जिन्दा चूहा निकला जिससे अधिकारियों ने आपूर्तिकर्ता को अगले तीन साल के लिए काली सूची में डाल दिया है.

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डीके शर्मा ने आज बताया कि अस्पताल के अधिकारियों को इस संबंध में 29 जुलाई को शिकायत मिली थी. शिकायत जठर तंत्र विभाग के प्रोफेसर गोविन्द मखारिया ने भेजी थी.शर्मा ने बताया कि आपूर्तिकर्ता कंपनी का ठेका पांच अगस्त को रद्द कर दिया गया और 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई. इसे नौ सितंबर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया. इसका जवाब 17 सितंबर को मिला जो संतोषजनक नहीं था.
उन्होंने कहा कि इसलिए कंपनी को तीन साल के लिए काली सूची में डाल दिया गया है. एम्स ने अपनी वेबसाइट पर भी ठेका रद्द किए जाने का नोटिस डाल दिया है

Next Article

Exit mobile version