20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यस्थल पर उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने में भारतीय महिलाएं सबसे आगे

लंदन : जी20 देशों में भारत की महिलाओं को कार्यस्थल पर असमान व्यवहार के सबसे खराब कुछ मामलों का सामना करना पडता है लेकिन वे अपने साथ होने वाले उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने में सबसे आगे रहती हैं. थॉम्सन रॉयटर्स फाउंडेशन और द रॉकफेलर फाउंडेशन ने इप्सोस मोरी के जरिये 9500 से अधिक महिलाओं […]

लंदन : जी20 देशों में भारत की महिलाओं को कार्यस्थल पर असमान व्यवहार के सबसे खराब कुछ मामलों का सामना करना पडता है लेकिन वे अपने साथ होने वाले उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने में सबसे आगे रहती हैं. थॉम्सन रॉयटर्स फाउंडेशन और द रॉकफेलर फाउंडेशन ने इप्सोस मोरी के जरिये 9500 से अधिक महिलाओं के बीच रायशुमारी कराई जिसके अनुसार चार में से केवल एक भारतीय महिला कार्यस्थल पर करियर के समान अवसरों की कमी को बडी समस्या मानती है. ‘जी20 देशों में कामकाजी महिलाओं के समक्ष पांच प्रमुख समस्याएं’ शीर्षक वाले इस अध्ययन में पाया गया,

‘भारतीय महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर सबसे बडी चुनौतियों की सूची में काम और जीवन के बीच संतुलन स्थापित करने की समस्या शीर्ष पर है. देश में 57 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि यह उनके लिए चिंता का सबसे बडा विषय है. भारत में उत्पीडन से संबंधित सबसे अधिक आश्चर्यजनक बात सामने आयी है.’ अध्ययन में कहा गया है, ‘27 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि उन्हें कार्यस्थल पर उत्पीडन झेलना पडा है और अन्य जी20 देशों की महिलाओं की तुलना में भारतीय महिलाओं के उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने में आगे रहने की सर्वाधिक संभावना है.’

अध्ययन में कहा गया है, ‘भारत में जिन महिलाओं को उत्पीडन का सामना करना पडा है, उनमें से 53 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे हमेशा या अधिकतर इस बारे में शिकायत करती हैं.’ इसमें भारत के संदर्भ में कहा गया है, ‘आंकडे के अनुसार जी20 देशों की बात की जाए तो भारत में वेतन के भुगतान में लिंग के आधार भेदभाव सबसे अधिक है लेकिन इन आंकडों के विपरीत 10 में से करीब छह या 61 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि उन्हें भरोसा है कि वे समान रोजगार में कार्यरत पुरुषों के बराबर कमा रही हैं.’

तुर्की, भारत, मेक्सिको और अर्जेंटीना उन जी20 देशों की सूची में शीर्ष पर है जहां महिलाएं कार्यस्थल पर उत्पीडन को लेकर सर्वाधिक चिंतित है जबकि दक्षिण कोरिया, रूस, जर्मनी और ब्रिटेन में महिलाएं इस बारे में सबसे कम चिंतित हैं. हालांकि उत्पीडन के खिलाफ भारतीय महिलाओं के आवाज उठाने की संभावना सर्वाधिक है. इस मामले में भारत के बाद अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको का स्थान आता है. इसके विपरीत उत्पीडन के खिलाफ रूस, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, जापान और इंडोनेशिया में महिलाओं द्वारा शिकायत किये जाने की संभावना बहुत कम या बिल्कुल नहीं है. यह सर्वेक्षण ऐसे समय पर किया गया है, जब उन अध्ययनों की संख्या बढती जा रही है जो दिखाते हैं कि महिलाओं के काम करने पर अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होता है और महिलाओं की आय बढने से बच्चों की भलाई के लिए खर्च करने के तरीके में बदलाव आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें