जैसलमेर में भारत-पाक बॉर्डर पर Oil India के कुएं से गैस रिसाव जारी
जैसलमेर : जैसलमेर के डांडेवाला में ऑयल इंडिया के कुएं से रिसाव लगातार जारी है जिसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस रिसाव के कारण इलाके के लोग दहशत में हैं हालांकि इस क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराकर सील कर दिया गया है. कई दिनों से जारी इस रिसाव को रोकने […]
जैसलमेर : जैसलमेर के डांडेवाला में ऑयल इंडिया के कुएं से रिसाव लगातार जारी है जिसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस रिसाव के कारण इलाके के लोग दहशत में हैं हालांकि इस क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराकर सील कर दिया गया है. कई दिनों से जारी इस रिसाव को रोकने के लिए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी यहां मौजूद हैं. ओएनजीसी के विशेषज्ञों को भी रिसाव पर काबू पाने के लिए बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि गैस का कुआं कभी भी ढह सकता है.
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार जब सोमवार को गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश की गई तो उसमें जोरदार विस्फोट हो गया हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर गैस का रिसाव हो रहा है वह इलाका भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर है. इस घटना के बाद बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है.
अधिकारियों की माने तो इस कुएं से रोजाना नौ हजार क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन किया जाता है. यह गैस अत्यंत ज्वलनशील है जिसमें कभी भी आग पकड़ सकती है. खबरों की माने तो इससे बचने के लिए कुएं के निकट राहत टीम सिर्फ दिन के समय ही काम कर रही है क्योंकि यहां लाइट जलायी गयी तो बड़ा हादसा हो सकता है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रेस्कयू टीम के मोबाइल तक को बंद करवा दिया गया है.