नयी दिल्ली : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के लोग बुधवार को यानी आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा नेताजी से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग किए जाने की संभावना है. वहीं खबर है कि इस मुलाकात में नेताजी का परिवार प्रधानमंत्री मोदी को एक स्पेशल गिफ्ट देने वाला है.
बताया जा रहा है कि नेताजी के परिजनों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने फैशन डिजाइनर अर्णब सेनगुप्ता भी जायेंगे जो ‘मिशन नेताजी’ नाम का ग्रुप चलाते हैं. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अर्णब सेनगुप्ता मुलाकात के दौरान पीएम को एक ‘नेताजी जैकेट’ गिफ्ट करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री बुधवार 14 अक्तूबर 2015 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के लोगों से मिलेंगे.’ बयान में कहा गया कि वह शाम 7 बजे, रेसकोर्स रोड पर नेताजी के परिवार के सदस्यों से मिलेंगे.
मोदी ने पिछले महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि वह अक्तूबर में अपने आवास पर नेताजी के परिवार के 50 से अधिक सदस्यों की अगवानी करेंगे. उन्होंने कहा था कि विभिन्न देशों से सुभाष बाबू के परिवार के 50 से अधिक सदस्य आयेंगे.
नेताजी के परपोते चंद्रा बोस ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश और विदेश में मौजूद नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक की जाए. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस कार्य में हमारा साथ देंगे. यह काम भी तय वक्त के अंदर होना चाहिए.