पुलवामा में गोलीबारी, तीन घायल
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को हटाने के लिए सुरक्षाबलों की कथित रुप से की गई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से 32 किलोमीटर दूर अवंतिपुर में सीआरपीएफ के […]
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को हटाने के लिए सुरक्षाबलों की कथित रुप से की गई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से 32 किलोमीटर दूर अवंतिपुर में सीआरपीएफ के बंकर पर कथित रुप से पथराव किया.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए सुरक्षा बलों ने कथित रुप से गोलीबारी की जिसके कारण तीन स्थानीय लोग-परवेज अहमद डार, जुनैद शाला और दानिश अहमद डार घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि परवेज के दाए कंधे में गोली लगी जबकि जुनैद के पैरों और दानिश के दाए कंधे में छर्रे लगे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ‘‘स्थिर” बताई जा रही है. डोगरीपुर गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान दो लोग घायल हो गए थे जिसके बाद कल रात अवंतिपुर में विरोध प्रदर्शन हुए.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आम नागरिक घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने एक घर में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी संबंधी खुफिया जानकारी मिलने पर डोगरीपुर गांव की घेराबंदी कर ली थी. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके परिणामस्वरुप दोनों पक्षों में कुछ देर मुठभेड हुई.