जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के बंकर पर हमला, तीन जवान घायल
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के बंकर पर एक अज्ञात शख्स ने ग्रेनेड फेंका, जिससे सेना के तीन जवान घायल हो गये और चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके को एसओजी, सेना और पुलिस ने घेर लिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए खोज शुरू कर दी है.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के बंकर पर एक अज्ञात शख्स ने ग्रेनेड फेंका, जिससे सेना के तीन जवान घायल हो गये और चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके को एसओजी, सेना और पुलिस ने घेर लिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए खोज शुरू कर दी है.
FLASH: 3 army men injured & four vehicles suffer damage after unknown persons hurl grenade on an army bunker in Kupwara (J&K)
— ANI (@ANI) October 14, 2015
SOG, Army and police cordoned off the whole area and have launched searches to nab the attackers.
— ANI (@ANI) October 14, 2015