श्री श्री रविशंकर ने आसाराम के बेटे से आत्मसमर्पण करने की अपील की
लुधियाना : यौन उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आसाराम के बेटे से धार्मिक संत श्री श्री रविशंकर ने आज अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने और‘‘साहसपूर्वक’’ मामले का सामना करने की अपील की. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक ने कहा ‘‘अगर नारायण साई सही हैं तो उन्हें पुलिस का डर नहीं होना चाहिए.’’ उन्होंने […]
लुधियाना : यौन उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आसाराम के बेटे से धार्मिक संत श्री श्री रविशंकर ने आज अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने और‘‘साहसपूर्वक’’ मामले का सामना करने की अपील की.
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक ने कहा ‘‘अगर नारायण साई सही हैं तो उन्हें पुलिस का डर नहीं होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि भागने और बचने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.आसाराम के बारे में पूछे गये एक सवाल के जबाव में रवि शंकर ने कहा ‘‘इस कथित प्रकरण से देश के पूरे संत समाज पर कलंक लगा है.’’