उमर ने लगाया भाजपा- पीडीपी पर आऱोप
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि सत्तारुढ पीडीपी के नेता साफ तौर पर लद्दाख में पहाडी परिषद के चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवारax का प्रचार कर रहे हैं. ऐसा राष्ट्रीय पार्टी द्वारा राज्य का राजनीतिक दमन किए जाने के बावजूद किया जा रहा है. उमर ने लेह में जनसभा और […]
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि सत्तारुढ पीडीपी के नेता साफ तौर पर लद्दाख में पहाडी परिषद के चुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवारax का प्रचार कर रहे हैं. ऐसा राष्ट्रीय पार्टी द्वारा राज्य का राजनीतिक दमन किए जाने के बावजूद किया जा रहा है.
उमर ने लेह में जनसभा और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज पीडीपी अपने उम्मीदवारों से कहीं अधिक भाजपा का प्रचार कर रही है. लगभग उनके सारे मंत्री यहां हैं और उनकी लोगों से अपील है कि नेशनल कान्फ्रेंस को छोडकर किसी को भी वोट करें. राज्य और लोगों की भावनाओं का भाजपा द्वारा राजनैतिक दमन किए जाने के बावजूद वे भाजपा उम्मीदवारों के लिए साफ तौर पर प्रचार कर रहे हैं.” विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर ने कहा कि पीडीपी नेताओं का लद्दाख स्वायत्त पहाडी विकास परिषद चुनाव से पहले लद्दाख में भाजपा उम्मीदवारों का प्रचार आंखें खोलने वाला है और इसने पीडीपी के भाजपा में पूरी तरह राजनैतिक सम्मिलन का खुलासा किया है.
नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां नेशनल कान्फ्रेंस से डरी हुई हैं क्योंकि हम कभी भी धार्मिक आधार पर राज्य का बंटवारा नहीं होने देंगे . हम उनकी मंशा को जानते हैं और इस राज्य को बांटने में हम उन्हें कभी सफल नहीं होने देंगे और ओछी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए राज्य की जनता का ध्रु्रवीकरण करने नहीं देंगे.” उमर ने कहा कि उन्होंने कभी धार्मिक आधार पर राजनीति नहीं की है और लद्दाख के समान विकास और राज्य के अन्य क्षेत्रों के समान लद्दाख का विकास सुनिश्चित करने में हमेशा आगे रहे हैं.