Advertisement
अवैध कारोबार को हतोत्साहित करने के लिए शिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जायेगी :जावडेकर
नयी दिल्ली: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि पशु उत्पादों के अवैध व्यापार को हतोत्साहित करने के लिए शिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जब्त किए गए वन्यजीव […]
नयी दिल्ली: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि पशु उत्पादों के अवैध व्यापार को हतोत्साहित करने के लिए शिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वन्यजीव सप्ताह के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जब्त किए गए वन्यजीव उत्पादों को जलाया जा रहा है और कठोर संदेश भेजने के लिए हर साल उसे जलाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि मंत्रालय मानव वन्यजीव संघर्ष का समाधान प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मानव-वन्यजीव संघर्ष के उदाहरण हैं, जिसके लिए समाज को प्रशिक्षित किया जाएगा और समाधान प्रदान किया जाएगा। पशुओं से खेतों को होने वाले नुकसान के बावजूद किसान पशुओं की हत्या करने को अनिच्छुक हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement