18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभाषचंद्र बोस की पुत्री ने पीएम के फैसले का किया स्वागत

कोलकाता : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बेटी अनिता बोस फैफ ने नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक करने से जुडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि इससे 1945 में उनके पिता के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित अटकलों पर विराम लग जाएगा. अनिता ने बर्लिन से बात […]

कोलकाता : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बेटी अनिता बोस फैफ ने नेताजी की फाइलों को सार्वजनिक करने से जुडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि इससे 1945 में उनके पिता के रहस्यमय तरीके से लापता होने से संबंधित अटकलों पर विराम लग जाएगा.

अनिता ने बर्लिन से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री आखिरकार इस बात पर सहमत हो गए कि मेरे पिता से जुडी गोपनीय फाइलें अब सार्वजनिक की जाएंगी. यह वास्तव में बहुत संतोषजनक था कि उन्होंने इस मौके पर हमारे परिवार के कई सदस्यों को अपने पास बुलाया था.” उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि फाइलों के अध्ययन से हमें दशकों पहले की ऐतिहासिक रुचि की कुछ घटनाओं की जानकारी मिलेगी और अलग अलग तरह की अटकलों पर विराम लगेगा.” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें गोपनीय फाइलों से कुछ हैरान करने वाली बातें सामने आने की उम्मीद है, अनिता ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन फाइलों में क्या है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हम नेताजी के जीवन के बारे में जो जानते हैं, यह उससे उलट कुछ बताएगा.”

यह पूछने पर कि क्या वह हवाई दुर्घटना की कहानी में विश्वास करती हैं, उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मेरे पास इसपर विश्वास नहीं करने का कोई कारण नहीं था. यह सबसे संभाव्य, संगत कहानी है. इसे दस्तावेज का रुप दिया गया और यह काफी विश्वसनीय है. मुझे नहीं पता कि फाइलों से इसके उलट कुछ सामने आएगा या नहीं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें