डा. कलाम की याद में उनके गांव में बनेगा विशाल स्‍मारक : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्‍ट्रपति डा एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती पर डीआरडीओ हेडक्‍वार्टर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर डा. कलाम की याद में डाक टिकट भी जारी किया गया. पीएम मोदी ने मौके पर कहा कि कलाम साहब सादगी के प्रतिमूर्ति थे. उन्‍होंने राष्‍ट्रपति जैसे बड़े पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 11:06 AM

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्‍ट्रपति डा एपीजे अब्‍दुल कलाम की जयंती पर डीआरडीओ हेडक्‍वार्टर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर डा. कलाम की याद में डाक टिकट भी जारी किया गया. पीएम मोदी ने मौके पर कहा कि कलाम साहब सादगी के प्रतिमूर्ति थे. उन्‍होंने राष्‍ट्रपति जैसे बड़े पद पर रहते हुए भी शा‍लीनता की मिशाल पेश की है. मोदी ने कहा कि कलाम के अंदर एक बालक मन था जो उन्‍हें विशेष बनाता था. मोदी ने डा. कलाम को याद करते हुए कहा कि कलाम साहब चाहते थे उन्‍हें लोग एक शिक्षक के रूप में याद रखें. कलाम अपने अंतिम समय तक शिक्षा का ज्‍योत जगाते रहे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कलाम साहब का जन्‍म हुआ और जहां उनकी अंत्येष्‍ठी हुई उस गावों में उनका स्‍मारक बनाया जायेगा जो आने वाली पीढि को प्रेरणा देगी. इसके लिए सरकार ने जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है. मोदी ने कहा कि कलाम साहब कहा करते थे कि सीमाओं की वजय से किसी देश की ताकत का अनुमान नहीं लगाया जा सकता. देश की ताकत वहां की जनता के सामर्थवान होने से बढ़ती है.

उन्‍होंने कहा कि तकनीक से दुनिया बदल सकती है. हमारे सारे संसाधन का इस्‍तेमाल गरीबी को दूर करने में होना चाहिए. मोदी ने कहा कि डीआरडीओ कलाम साहब की जयंती पर हर साल एक सेमिनार का आयोजन कर सकता है, जिसमें विज्ञान और तकनीक पर चर्चा हो. कलाम साहब के हर सपने को पूरा करने का काम करना है. मोदी ने कहा कि कलाम का जीवन सदा सर्वदा हमे प्रेरणा देता रहेगा और हम सब एक संकल्‍प के साथ विकास के काम में जी जान से जुड़े रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version