Advertisement
सांसद के बेटे की स्वाइन फ्लू से मौत
रायपुर: छत्तीसगढ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद के पुत्र की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. राज्य में जनवरी माह से अभी तक 34 लोगों की मृत्यु इस बीमारी से हुई है. राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु साहू ने आज यहां भाषा को बताया कि […]
रायपुर: छत्तीसगढ के महासमुंद संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद के पुत्र की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. राज्य में जनवरी माह से अभी तक 34 लोगों की मृत्यु इस बीमारी से हुई है. राजधानी रायपुर के बालाजी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु साहू ने आज यहां भाषा को बताया कि महासमुंद क्षेत्र के सांसद चंदूलाल साहू के पुत्र राजू साहू (32 वर्ष) की आज सुबह स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. साहू ने बताया कि राजू को पिछले महीने की 26 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू की हालत को देखते हुए उसके स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था जहां से मिली रिपोर्ट में उसे स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गई थी.
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में राजू को स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किया गया था तथा उसकी हालत लगातार बिगडती गई और आज सुबह उसकी मौत हो गई. राज्य में स्वाइन फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाक्टर के आर सोनवानी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी माह से अभी तक राज्य में कुल 194 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. जिनमें 34 लोगों की मौत हुई है.
अभी 11 अन्य मरीजों की स्वाइन फ्लू जांच की रिपोर्ट की प्रतिक्षा है. सोनवानी ने बताया कि राज्य में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में इस बीमारी के ईलाज के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं राज्य में पर्याप्त संख्या में टेमीफ्लू टेबलेट और सिरप तथा मास्क की व्यवस्था की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement