नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मध्यप्रदेश बीजेपी मानहानि का मुकदमा करेगी. एमपी में रैली के दौरान राहुल ने मंच से आदिवासी महिलाओं से रेप संबंधी जो सवाल पूछे, उसे बीजेपी ने आदिवासियों का अपमान करार दिया है.
बीजेपी नेता प्रभात झा ने राहुल गांधी को राजनीति का ‘फेस्टिवल ब्वॉय’ कहा. झा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करने की कही.
झा ने इस कथित सवाल को आदिवासियों का अपमान करार देते हुए कहा कि वह भोपाल की अदालत में राहुल के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दायर करेंगे. झा ने बीजेपी कार्यालय में बुलाये संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राहुल ने शहडोल जिले में कांग्रेस की 17 अक्तूबर को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आदिवासी महिलाओं से पूछा था कि क्या सूबे में बीजपी के पिछले 10 साल के शासनकाल में उनके साथ बलात्कार हुआ है. कांग्रेस उपाध्यक्ष का महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर इस तरह का दुर्भावनापूर्ण सवाल करना घोर आपत्तिजनक है.’