घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि के पीछे हाफिज सईद:शिंदे
सांबा : जम्मू कश्मीर में इस साल ‘‘घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि’’ पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने आज कहा कि आशंका है कि लश्कर-ए-तैयब का संस्थापक हाफिज सईद भारत-पाक सीमा के उस ओर आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए प्रशिक्षण दे रहा हो. शिंदे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस प्रस्ताव […]
सांबा : जम्मू कश्मीर में इस साल ‘‘घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि’’ पर चिंता जताते हुए गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने आज कहा कि आशंका है कि लश्कर-ए-तैयब का संस्थापक हाफिज सईद भारत-पाक सीमा के उस ओर आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए प्रशिक्षण दे रहा हो.
शिंदे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें कश्मीर मुद्दे के हल के लिए अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग की गयी थी. उन्होंने कहा कि ‘‘कश्मीर हमारा है’’ और किसी तीसरे पक्ष की किसी भूमिका का कोई सवाल ही नहीं है.
शिंदे ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए और संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की. इसके पहले उन्होंने घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि और नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम के बढ़ते उल्लंघनों की पृष्ठभूमि में जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.