पांच नवंबर को जम्मू कश्मीर दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राज्य सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री पांच नवंबर को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे और इस दौरान वह बगलीहार बिजली परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:37 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राज्य सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री पांच नवंबर को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे और इस दौरान वह बगलीहार बिजली परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे.

भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे सईद ने मोदी के साथ समग्र राजनीतिक एवं विकास संबंधी स्थिति के अलावा राज्य में शासन में पारदर्शिता और सुधार लाने के उपायों पर चर्चा की. राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने पाकिस्तान के साथ संबंध, सीमापार व्यापार एवं यात्रा, कौशल विकास, आधारभूत ढांचे, पीओके के शरणार्थियों द्वारा झेली जाने वाली समस्याओं तथा गठबंधन सरकार के ‘एजेंडा आफ द एलायंस’ सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मोदी के साथ गठबंधन सरकार के ‘एजेंडा आफ द एलायंस’ खासकर राज्य में डल हस्ती और उरी पनबिजली परियोजनाओं के स्थानान्तरण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पांच नवंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे और इस दौरान वह बगलीहार दो पनबिजली परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.

सईद ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास क्षेत्रों में केंद्र के सहयोग के लिए मोदी का आभार जताया. प्रवक्ता ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि उदारवादी कोष के साथ राज्य सरकार विशेषकर इन मुख्य क्षेत्रों में विकास संबंधी क्रियाकलाप तेज करेगी.

Next Article

Exit mobile version