दिल्ली : गुलाम अली कन्सर्ट में शिवसेना के विरोध से निपटने के लिए तैयार है “आप की सेना”

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज कहा कि दिल्ली में गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट में कोई परेशानी ना आए, यह सुनिश्चित करने के लिए जरुरत होने पर पार्टी ‘‘अपने कार्यकर्ताओं की सेना’ तैनात करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आयोजन बिना किसी परेशानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:54 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज कहा कि दिल्ली में गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट में कोई परेशानी ना आए, यह सुनिश्चित करने के लिए जरुरत होने पर पार्टी ‘‘अपने कार्यकर्ताओं की सेना’ तैनात करेगी.

हालांकि उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आयोजन बिना किसी परेशानी के संपन्न हो यह सुनिश्चित करने की प्राथमिक जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है.
लोकप्रिय पाकिस्तानी गायक आठ नवंबर को दिल्ली में प्रस्तुति देने वाले हैं.संजय सिंह ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में भाजपा की पुलिस देवेन्द्र फडणवीस के अंदर है और दिल्ली में यह मोदी की पुलिस है और गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह के पास है जो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था देखती है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि जरुरत हुई तो हम पार्टी कार्यकर्ताओं की ‘सेना’ तैनात करेंगे ताकि कार्यक्रम बिना बाधा संपन्न हो सके। हम कार्यक्रम में कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होने देंगे।’ शिव सेना की ओर से दिल्ली में आयोजित होने वाले कंसर्ट को बाधित करने की कथित धमकी की पृष्ठभूमि में आप नेता ने यह बयान दिया है.
मुंबई और पुणे में पिछले सप्ताह होने वाले गुलाम अली के कंसर्ट को शिव सेना ने रद्द करवा दिया था। इसे लेकर बहुत हंगामा हुआ था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे ‘‘दुखद और अवांछनीय’ बताया था

Next Article

Exit mobile version