एनएसईएल घोटाला: एनके प्रोटींस के प्रबंध निदेशक पटेल गिरफ्तार
मुंबई: नेशनल स्पाट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) में 5600 करोड़ रपये के भुगतान संकट के सिलसिले में आज एनके प्रोटींस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश पटले को गिरफ्तार कर लिया गया. यह कंपनी संकटग्रस्त एनएसईएल में सबसे बड़ी डिफाल्टर (चूककर्ता) में से एक है. इस घपले में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. अतिरिक्त […]
मुंबई: नेशनल स्पाट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) में 5600 करोड़ रपये के भुगतान संकट के सिलसिले में आज एनके प्रोटींस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश पटले को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह कंपनी संकटग्रस्त एनएसईएल में सबसे बड़ी डिफाल्टर (चूककर्ता) में से एक है. इस घपले में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त :आर्थिक अपराध शाखा: राजवर्धन सिन्हा ने बताया, एनके प्रोटींस के प्रबंध निदेशक निलेश पटेल को आज एनएसईएल मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनके प्रोटींस पहली कंपनी थी जिसने एनएसईएल से 350 करोड़ रपये का कर्ज लिया. इस समय कंपनी पर एनएसईएल का 850-900 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें 350 करोड़ रपये का मूल धन, ब्याज तथा अन्य राशि शामिल है.
अधिकारी ने कहा, पटेल को पता था कि उनकी कंपनी यह धन लौटाने की स्थिति में नहीं होगी फिर भी उन्होंने स्पाट एक्सचेंज से 350 करोड़ रपये उधार लिए जबकि उन्हें यह तथ्य भी पता था कि एनएसईएल धन उधार नहीं दे सकती. पटेल ने निवेशकों के धन के दुरुपयोग के लिए एनएसईएल के अधिकारियों से मिली भगत की.