मुंबई : शिवसेना की तुलना ‘सत्ता के गुड से चिपकी हुई चीटियों’ से करने के लिए शरद पवार पर तीखा हमला करते हुए सत्तारुढ़ गठबंधन की सहयोगी ने आज राकांपा को ‘खून चूसने वाली जोंक’ बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने को वह बेकरार है.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में तीखा हमला करते हुए कहा है, ‘‘दूसरों को चींटी कहने से पहले बेहतर होगा कि पवार आत्मनिरीक्षण करें. राकांपा जोंक की तरह महाराष्ट्र का खून चूसने के लिए कुख्यात है. समूचे राज्य का खून चूसने के बाद भी इन जोंकों का पेट नहीं भरेगा.” पवार ने हाल में कहा था कि सत्ता गुड की डली की तरह है और भाजपा और शिवसेना चिंटियों की तरह इसकी तरफ खींची चली आयी हैं तथा अधिक से अधिक इसका रस चूसना चाहती हैं.
पवार के कटाक्ष कि शिवसेना सत्ता की भूखी है और उसमें सरकार छोडने का ‘साहस’ नहीं है, शिवसेना ने कहा कि मराठा नेता को पहले यह जवाब देना चाहिए कि सहयोगी की तरफ से बार बार अपमानित किए जाने के बावजूद 10 साल तक राकांपा कांग्रेस के साथ सत्ता के लिए क्यों चिपकी रही.