एनजेएसी पर फैसले के का बाद कानून मंत्री गौड़ा ने कहा, मैं हैरान हूं

बेंगलुरु : एनजेएसी पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कानून मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा, मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले से हैरान हूं. न्यायालय के समक्ष जनता की भावनाओं को रखा गया था, वरिष्ठ सहकर्मियों एवं प्रधानमंत्री से सलाह लेने के बाद फैसला किया जायेगा. राज्यसभा और लोकसभा ने एनजेएसी का पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 1:26 PM

बेंगलुरु : एनजेएसी पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कानून मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा, मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले से हैरान हूं. न्यायालय के समक्ष जनता की भावनाओं को रखा गया था, वरिष्ठ सहकर्मियों एवं प्रधानमंत्री से सलाह लेने के बाद फैसला किया जायेगा. राज्यसभा और लोकसभा ने एनजेएसी का पूरी तरह समर्थन किया था, इसे लोगों का 100 प्रतिशत समर्थन हासिल था.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.वहीं दूरसंचार मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जजमेंट को पूरी तरह पढ़ना चाहते हैं, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगा. लेकिन हमें उन परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना चाहिए, जिनमें यह संविधान संशोधन पास हुआ था, लेकिन हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version