25 को ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को मन की बात करेंगे. हालांकि इस बार का विषय क्या होगा इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस के परिवार से हुई मुलाकात और उसके अनुभव को साझा कर सकते हैं. 23 जनवरी को सरकार उनसे जुड़ी फाइलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 2:59 PM
an image
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को मन की बात करेंगे. हालांकि इस बार का विषय क्या होगा इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस के परिवार से हुई मुलाकात और उसके अनुभव को साझा कर सकते हैं. 23 जनवरी को सरकार उनसे जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक कर देगी.प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने के फैसले पर भी प्रधानमंत्री बयान दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर कई बार विरोधियों ने भी हमला किया है उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिये सिर्फ अपने मन की बात कहते हैं ,दूसरों के मन की बात नहीं सुनते. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को भी पत्र लिया खाया लेकिन चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात को एक साल पूरा हो चुका है. पीएम मोदी ने देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के इरादे से मन का बात कार्यक्रम शुरू किया गया . मन की बात कार्यक्रम पहली बार तीन अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था. संयोग से उस दिन दशहरा था, इसके बाद दूसरा कार्यक्रम दो नवबंर को प्रसारित हुआ. मोदी ने टि्वटर पर लिखा, इसी दिन, इसी समय पिछले साल पहला मन की बात कार्यक्रम हुआ था और एक विशेष यात्रा की शुरूआत हुई थी.
Exit mobile version