मुंबई : होटल में सिलिंडर विस्फोट से 8 लोगों की मौत
मुंबई : मुंबई के एक होटल में सिलिंडर विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गयी है.घटना मुंबई महानगर के कुर्ला स्थित एक होटल में हुई. घटना की जानकरी मिलने के बाद कईदमकल वहां पहुंच चुके हैं अौर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश हो रही है..एडीशनल सीपी रावसाहब शिंदे के अनुसार एलपीजी सिलिंडर […]
मुंबई : मुंबई के एक होटल में सिलिंडर विस्फोट से 8 लोगों की मौत हो गयी है.घटना मुंबई महानगर के कुर्ला स्थित एक होटल में हुई. घटना की जानकरी मिलने के बाद कईदमकल वहां पहुंच चुके हैं अौर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश हो रही है..एडीशनल सीपी रावसाहब शिंदे के अनुसार एलपीजी सिलिंडर में लीकेज के कारण विस्फोट होने की आशंका है. फोरेंसिक टीम विस्फोट के कारणों के जांच में जुटी हुई है.