जम्मू-कश्मीर में फिर लहराया पाकिस्तानी झंडा, पुलिस के साथ झड़प
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. नमाज के बाद श्रीनगर के नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने पाकिस्तानी झंडा लेकर प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी किया. पड़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तानी झंडा लहराया गया. नमाज के बाद श्रीनगर के नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने पाकिस्तानी झंडा लेकर प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
Pakistan flags seen near Jamia Masjid in Nowhatta, Srinagar (J&K); protesters pelt stones at police. pic.twitter.com/Y10BYsbdxm
— ANI (@ANI) October 16, 2015
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी किया. पड़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती बरती. गौरतलब हो कि प्रत्येक शुक्रवार को नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे के साथ कुछ लोग प्रदर्शन करते रहे हैं. पाकिस्तानी झंडे के अलावा आईएसआईएस के भी झंडे जम्मू-कश्मीर में देखे गये हैं.