”कश्मीर के सपने देखना बंद करे पाकिस्तान”
श्रीनगर : भाजपा की कश्मीर इकाई ने आज कहा कि पाकिस्तान को पहले अपना घर संभालना चाहिए और घाटी की चिंता करना बंद कर देना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान देश के तौर पर बंटा हुआ है. वहां बम विस्फोट, गोलीबारी और जातीय हिंसा रोजाना की बात हो […]
श्रीनगर : भाजपा की कश्मीर इकाई ने आज कहा कि पाकिस्तान को पहले अपना घर संभालना चाहिए और घाटी की चिंता करना बंद कर देना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान देश के तौर पर बंटा हुआ है. वहां बम विस्फोट, गोलीबारी और जातीय हिंसा रोजाना की बात हो गयी है.
पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में जातीय हिंसा में हजारों बेगुनाह मारे गये हैं.” बयान के मुताबिक, ‘‘आतंकवादी वहां समांतर सरकार चला रहे हैं. तथाकथित राजनीतिक प्रतिनिधि वहां कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं हैं जो अपनी सेना के जनरलों के इशारे पर नाचते हैं.”
वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि ‘‘कश्मीर की जनता जो झेल रही है, वह भी राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद है.” जहांगीर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की जनता पर ज्यादती दिखाने वाले एक हालिया वीडियो से पाकिस्तान का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में सपने देखना बंद कर देना चाहिए.