चेन्नई : बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठा चक्रवाती तूफान महासेन धीरे- धीरे उत्तर पश्चिम की ओर जा कर आज सुबह चेन्नई से 700 किमी दक्षिण पूर्व में ठहर गया जिससे शहर के कई भागों में तेज बारिश हुई और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.
समझा जाता है कि यह चक्रवात अगले कुछ दिन में बांग्लादेश-म्यामां के तट की ओर बढ़ेगा. मौसम विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह पांच बज कर लगभग तीस मिनट पर यह तूफान चेन्नई से करीब 700 किमी उत्तर पूर्व में था. यह अगले 12 घंटे में उत्तर – उत्तर- पश्चिम की ओर धीरे- धीरे बढ़ेगा और फिर वहां से उत्तर पूर्व का रुख करते हुए बांग्लादेश-म्यामां के तट की ओर जाएगा.
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण अगले 48 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कई जगहों पर बारिश होगी. इस दौरान हवाओं की गति भी 40 से 45 किमी प्रति घंटा से बढ़ कर 60 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. समुद्र में भी तेज लहरें उठेंगी.
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के मछुआरों को अगले 48 घंटे के दौरान समुद में न जाने की सलाह दी गयी है.मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्रप्रदेश और दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में कई जगहों पर बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. चेन्नई हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया कि सुबह बारिश की वजह से चंडीगढ़ जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान रद्द करनी पड़ी.