रेलवे घूसकांड:सीबीआइ ने फाइलें जब्त की

नयी दिल्ली:रेलवे घूस कांड में आज सीबीआइ रेलवे के पांच अधिकारियों से पूछताछ करेगी. सुबह पूछताछ के लिए दो शीर्ष अधिकारी सीबीआइ हेड क्‍वार्टर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने रेल घूसकांड के आरोपियों के बीच फोन पर हुई बातचीत में जिन पदोन्नतियों और निविदाओं का उल्लेख किया गया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

नयी दिल्ली:रेलवे घूस कांड में आज सीबीआइ रेलवे के पांच अधिकारियों से पूछताछ करेगी. सुबह पूछताछ के लिए दो शीर्ष अधिकारी सीबीआइ हेड क्‍वार्टर पहुंचे जहां उनसे पूछताछ की गई. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने रेल घूसकांड के आरोपियों के बीच फोन पर हुई बातचीत में जिन पदोन्नतियों और निविदाओं का उल्लेख किया गया था उससे संबंधित फाइलें जब्त कर ली है.

संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को पूछताछ के लिए समन भेजेगी. सीबीआई के सूत्र का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि महेश कुमार को मेंबर स्टाफ के प्रमोशन देने में कोई प्रक्रियागत अनियमितता नहीं बरती गई है, लेकिन पश्चिमी रेलवे के जनरल मैनजर का अतिरिक्त प्रभार देने में जबर्दस्त गड़बड़ियां हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version