आंध्र प्रदेश दुर्घटना : 15 लोगों की मौत
ओंगोले : बारात को लेकर जा रहे एक मिनी ट्रक के आज एक बस से टकरा जाने पर तीन बच्चों समेत कम से कम 15 लोग मारे गये और 21 लोग घायल हो गये. यह दुर्घटना आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के कंदुकूर शहर में हुई. पुलिस ने कहा कि बारातियों को लेकर कंदुकूर से आ […]
ओंगोले : बारात को लेकर जा रहे एक मिनी ट्रक के आज एक बस से टकरा जाने पर तीन बच्चों समेत कम से कम 15 लोग मारे गये और 21 लोग घायल हो गये. यह दुर्घटना आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के कंदुकूर शहर में हुई. पुलिस ने कहा कि बारातियों को लेकर कंदुकूर से आ रहे एक मिनी ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एक बस को टक्कर मार दी. कंदुकूर के पुलिस निरीक्षक एम लक्ष्मण ने बताया कि दुर्घटना में बस में आग लग गई और 15 लोग मारे गये. मिनी ट्रक में कुल 40 यात्री सवार थे, जबकि बस में कोई यात्री नहीं था. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया.
अधिकारी ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए कंदुकूर, ओंगोले और नेल्लोर जिलों में स्थानांतरित किया जा रहा है. आंध्रप्रदेश के परिवहन मंत्री सिद्धराघव राव भी घटनास्थल पर पहुंच गये. वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. जिला कलेक्टर सुजाता शर्मा ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया. मृतकों की पहचान एन सुभाषिनी (31), पी प्रसाद (30), आर सुब्बा राव (50), ई चिरंजीवी (45), एस चंदू (10), एस आदिनारायण (10), श्रीलखा (8), एम पदमा (40), के सुशीला (47), एस वेंकटेशवर राव (40), एस राजम्मा (40), वी सुबैय्या (30), वी चिन्नया, एस राजैया और बी हजरतैय्या के रूप में हुई है.