पुरस्कार न लौटाएं साहित्यकार : नामवर सिंह
नयी दिल्ली : दादरी कांड के बाद कई वरिष्ठा साहित्यकारों ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया. यह क्रम अभी भी जारी है. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी के लेखक और विद्वान नामवर सिंह ने कहा कि मैं सभी साहित्यकारों का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस नहीं करने चाहिए. उन्होंने […]
नयी दिल्ली : दादरी कांड के बाद कई वरिष्ठा साहित्यकारों ने साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया. यह क्रम अभी भी जारी है. इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी के लेखक और विद्वान नामवर सिंह ने कहा कि मैं सभी साहित्यकारों का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस नहीं करने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें सरकार नहीं बल्कि साहित्य अकादमी द्वारा दिया जाता है.
गौरतलब है कि साहित्यकारों द्वारा पुरस्कार लौटाने पर कई राजनेताओं ने भी टिप्पणी की और यह कहा कि पुरस्कार लौटाना सही नहीं है. अगर वे सरकार के कामकाज से खुश ना भी हों, तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि इस पुरस्कार से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. बावजूद इसके कई साहित्याकारों ने अपने पुरस्कार लौटाए और यह कहा कि मोदी सरकार में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है. अल्पसंख्यकों के साथ बुरा ब र्ताव हो रहा है, जिससे वे अपना लेखन जारी नहीं रख पा रहे हैं.