करवा चौथ के दिन पत्नी को पिला दी फिनाइल और तेजाब
नयी दिल्ली :पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए सुहागिनें करवना चौथ के दिन व्रत रखती हैं. पर इसी दिन ही दिन एक घटित एक घटना ने पति पत्नी के रिश्ते को लज्जित किया है. एक घटना हैदिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की, जहां महेश कुमारी को उसके पति ने गिलास में फिनायल डालकर […]
नयी दिल्ली :पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए सुहागिनें करवना चौथ के दिन व्रत रखती हैं. पर इसी दिन ही दिन एक घटित एक घटना ने पति पत्नी के रिश्ते को लज्जित किया है. एक घटना हैदिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की, जहां महेश कुमारी को उसके पति ने गिलास में फिनायल डालकर पिला दिया.
पीड़ित महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर है. पीड़ित महिला के बच्चों और मायके वालों का कहना है कि उसको फिनायल व तेजाब दोनों पिलाया गया है. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार विजय अपने परिवार के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहता है. उसका छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर अपनी पत्नी महेश कुमारी से झगड़ा होता रहता था. मंगलवार को सुबह से ही दोनों झगड़ रहे थे. विजय ने जब महेश से करवा चौथ का व्रत रखने के लिए कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया. उसका कहना था कि जब वह उससे प्यार ही नहीं करता है तो फिर वह उसकी लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत क्यों रखे.
पत्नी को फिनाइल पिलाने के बाद वह गालियां देते हुए घर से बाहर चला गया. घर पर मौजूद विजय की 18 साल की बेटी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. उन्होंने देखा कि महेश कुमारी बेहोश पड़ी हुई है. उन्होंने उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया. हॉस्पिटल से ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए. मुकदमा दर्ज कर उसके पति को अरेस्ट कर लिया गया है.