नवरात्र के दौरान एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु वैष्णोदेवी पहुंचे
जम्मू : नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु कटरा पहुंचे. श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के अधिकारियों ने बताया कि 1,05,801 श्रद्धालु कटरा गए और माता वैष्णोदवी मंदिर में पूजा की. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पंजीकरण काउंटर (वाईआरसी) के मुताबिक […]
जम्मू : नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु कटरा पहुंचे. श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के अधिकारियों ने बताया कि 1,05,801 श्रद्धालु कटरा गए और माता वैष्णोदवी मंदिर में पूजा की.
अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पंजीकरण काउंटर (वाईआरसी) के मुताबिक नवरात्र उत्सव 2015 के चौथे दिन कल 28,838 यात्री कटरा गए और मंदिर में पूजा की। करीब 14,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने नवरात्र के तीसरे दिन पूजा अर्चना की. पहले दो दिनों में 62,963 श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा की। मंगलवार को 37,848 और बुधवार को 25,118 श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इस साल नवरात्र उत्सव 13 अक्तूबर को शुरु हुआ और यह 22 अक्तूबर तक चलेगा.