10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने की भाजपा नेता की टिप्पणी की आलोचना

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा नेता श्याम जाजू की इस टिप्पणी कि आप नेता राजधानी में हर ‘‘छोटे” मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, को आज ‘‘शर्मनाक” बताया. राष्ट्रीय राजधानी में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग […]

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा नेता श्याम जाजू की इस टिप्पणी कि आप नेता राजधानी में हर ‘‘छोटे” मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, को आज ‘‘शर्मनाक” बताया.
राष्ट्रीय राजधानी में दो नाबालिग बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधे जाने को लेकर, जाजू ने आप सरकार पर दिल्ली के लोगों को ‘‘भ्रमित” करने का आरोप लगाया था.
भाजपा के दिल्ली प्रभारी जाजू ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोई छोटी से छोटी बात हो जाए, केजरीवाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में उलझ जाते हैं. वह यह नहीं मान रहे हैं कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें सरकार चलाने और सभी को साथ लेकर विकास को अपना एजेंडा बनाने के लिए जनादेश दिया है.” इसकी प्रतिक्रिया स्वरुप केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘श्याम जाजू कहते हैं बलात्कार छोटी घटना है? शर्मनाक।” इसबीच आप ने कहा कि यह टिप्पणी भाजपा के ‘‘जन-विरोधी रुख” को दर्शाती है.
पार्टी ने कहा, ‘‘एक ओर भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा में सुधार नहीं कर रही है, और दूसरी ओर उसके नेता महिलाओं के खिलाफ क्रूर अपराधों को हल्का बताते हैं.” राजधानी दिल्ली में कल ढाई साल और पांच साल की बच्चियों के साथ अमानवीय तथा क्रूर तरीके से बलात्कार की घटना हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें