भारत व आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौता दिसंबर में!
नयी दिल्ली : भारत तथा आसियान के बीच सेवा व निवेश में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर इस साल दिसंबर में हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. आसियान के दस सदस्य देशों में सिंगापुर, मलेशिया तथा इंडोनेशिया भी शामिल हैं. दोनों पक्षों में एफटीए से आसियान क्षेत्र में भारतीय पेशेवरों की आवाजाही सुगम होगी. इसके […]
नयी दिल्ली : भारत तथा आसियान के बीच सेवा व निवेश में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर इस साल दिसंबर में हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. आसियान के दस सदस्य देशों में सिंगापुर, मलेशिया तथा इंडोनेशिया भी शामिल हैं. दोनों पक्षों में एफटीए से आसियान क्षेत्र में भारतीय पेशेवरों की आवाजाही सुगम होगी. इसके अलावा दोनों पक्षों में निवेश भी बढ़ेगा.
वाणिज्य सचिव एस आर राव ने यहां सीआईआई के एक कार्य्रकम में इस बारे में कहा, हम वस्तु व्यापार पर समझौता पहले ही कर चुके हैं और दिसंबर तक सेवा व्यापार व निवेश पर भी समझौता कर रहे हैं.
दोनों पक्षों ने 2011 में मुक्त व्यापार समझौता किया था और उसके बाद से ही वे इसमें सेवा तथा निवेश को शामिल करते हुए इसका दायरा बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. भारत तथा दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के बीच व्यापार 2012-13 में 76 अरब डालर रहा था. दोनों पक्षों ने इसे 2015 तक बढ़ाकर 100 अरब डालर करने का लक्ष्य रखा है.