तूफान प्रभावित इलाकों में रिलायंस देगा मुफ्त टॉक- टाइम
भुवनेश्वर: ओड़िशा में तूफान से हुई तबाही के बाद वहां लोगों को अपने सगे संबंधियों और मित्र दोस्तों से संपर्क साधने में मदद करते हुये एक प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने राज्य में निशुल्क टॉक टाइम देने की पेशकश की है.रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कंपनी अपने सीडीएमए और जीएसएम […]
भुवनेश्वर: ओड़िशा में तूफान से हुई तबाही के बाद वहां लोगों को अपने सगे संबंधियों और मित्र दोस्तों से संपर्क साधने में मदद करते हुये एक प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने राज्य में निशुल्क टॉक टाइम देने की पेशकश की है.
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कंपनी अपने सीडीएमए और जीएसएम दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को अपने सगे संबंधियों से संपर्क साधने के लिये 20 अक्तूबर से प्रतिदिन 10 मिनट का निशुल्क रिचार्ज यानी मुफ्त टॉक-टाइम उपलब्ध करायेगा.’’ कंपनी ने कहा कि फेलिन तूफान के बाद ओडिशा के अनेक जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.ऐसे में रिलायंस कम्युनिकेशंस ने तूफान एवं बाढ़ प्रभावित ओडिशा के निवासियों के सहायतार्थ कुछ प्रमुख स्थानों में बैटरी चालित मोबाइल चार्जिमग केंद्र की शुरुआत की है.
रिलायंस कम्युनिकेशंस के क्षेत्रीय प्रमुख(पूर्व)सब्यसाची चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमारी पहली कोशिश यह सुनिश्चित करना है कि हमारा नेटवर्क बिना किसी बाधा के परिचालित होने लगे. कंपनी का विशेष आपदा प्रबंधन दल ने आपदा के बाद कुछ ही दिनों में अपने नेटवर्क पर परिचालन शुरु कर दिया था. यह दल अभी भी काम में लगा हुआ है.’’