IND vs SA: राजकोट वनडे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मोबाइल इंटरनेट पर बैन

राजकोट : राजकोट प्रशासन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर जिला में मोबाइल इंटरनेट पर उस वक्त रोक लगा दी जब पटेलों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में प्रदर्शन करने की धमकी दी. जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:16 AM

राजकोट : राजकोट प्रशासन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर जिला में मोबाइल इंटरनेट पर उस वक्त रोक लगा दी जब पटेलों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में प्रदर्शन करने की धमकी दी.

जिला कलक्टर मनीषा चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने 17 अक्तूबर को रात 10 बजे से लेकर 19 अक्तूबर सुबह आठ बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतिबंध शांति बनाए रखने, अफवाह को फैलने से रोकने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को सहज तरीके से आयोजित होने के लिए लगाया गया है.’

आपको बता दें कि पटेलों के लिये आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने 18 अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान टीमों के रास्ते में रुकाटक डालने की धमकी दी. हार्दिक ने इसके साथ ही कहा कि पटेल समुदाय के लोग राजकोट के बाहरी हिस्से में खंडेरी गांव में स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम के बाहर भी घेरा बनाएंगे क्योंकि कथित तौर पर उनके समुदाय के सदस्यों को टिकट नहीं दिये गये हैं.

इस पटेल नेता की धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कडे कर दिये हैं और मैच के लिये स्टेडियम और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें शुक्रवार को यहां पहुंच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version