गो-हत्या पर प्रतिबंध लगाना चाहिए : रामदेव
नोएडा : बीफ विवाद के बीच योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे सम्प्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील राज्य में गो- हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए.दादरी कांड के बाद उत्पन्न विवाद के बारे में बाबा रामदेव ने अपनी राय रखते हुए कहा कि गाय का कत्ल करना हिंसा है और गाय के नाम […]
नोएडा : बीफ विवाद के बीच योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे सम्प्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील राज्य में गो- हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए.दादरी कांड के बाद उत्पन्न विवाद के बारे में बाबा रामदेव ने अपनी राय रखते हुए कहा कि गाय का कत्ल करना हिंसा है और गाय के नाम पर इंसानों का कत्ल करना भी हिंसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहे तो पूरे देश में गो-हत्या पर प्रतिबंध लग सकता है.
गौरतलब है कि दादरी में अखलाक की हत्या के बाद देश में बीफ मुद्दे पर बहस तेज हो गयी है. वहीं अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाली है. लिहाजा विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा जान बूझकर राज्य में ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है. वहीं भाजपा ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया.स्वामी रामदेव का बयान ऐसे समय आ रहा है, जब देश में पहले से ही गोमांस के विवाद पर विवाद चल रहा है. देश के कई राज्यों में गो हत्या पर पहले से ही प्रतिबंध है.