नयी दिल्ली : आरएसएस के मुख्य प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने आज दादरी मामले पर छपी अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि दादरी हिंसा पर जो खबर चल रही है वह बिलकुल आधारहीन है. इसमें तथ्यों की कमी है. संघ किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता है.
The report that RSS supports Dadri incident is blatantly false and baseless. RSS never supported any incident of violence-Manmohan Vaidya
— ANI (@ANI) October 18, 2015
आपको बता दें कि आज अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में एक खबर छपी है जिसमें संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य के नवीनतम अंक के कवर स्टोरी का उल्लेख किया गया है. इस खबर में कहा गया है कि दादरी में अखलाक की हत्या वेद के अनुसार की गयी है. लेख में कहा गया है कि वेद उन ‘पापियों’ की हत्या के लिए प्रेरित करता है जो लोग गोवध करते हैं.
मुखपत्र में इस खबर की विपक्षी पार्टियों ने निंदा की है. इतना ही नहीं खबर के सुर्खियों में आने के बाद इसपर ट्विटर पर भी प्रतिक्रिया मिलने लगी. ट्विटर पर प्रणब कुमार गौतम ने लिखा है कि पाञ्चजन्य के इस बयान के सामने आने के बाद भी यदि आप सोचते हैं कि संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है तो भगवान आपका भला करे !!! वहीं विकास मालवीय ने कहा कि यही फर्क है कि कांग्रेस में समझदार भी सदैव चुप रहते हैं और भाजपा में बेवकूफ भी चुप नहीं होते.