संघ किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता : मनमोहन वैद्य

नयी दिल्ली : आरएसएस के मुख्य प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने आज दादरी मामले पर छपी अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि दादरी हिंसा पर जो खबर चल रही है वह बिलकुल आधारहीन है. इसमें तथ्‍यों की कमी है. संघ किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता है. आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 11:49 AM

नयी दिल्ली : आरएसएस के मुख्य प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने आज दादरी मामले पर छपी अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि दादरी हिंसा पर जो खबर चल रही है वह बिलकुल आधारहीन है. इसमें तथ्‍यों की कमी है. संघ किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता है.

आपको बता दें कि आज अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में एक खबर छपी है जिसमें संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य के नवीनतम अंक के कवर स्टोरी का उल्लेख किया गया है. इस खबर में कहा गया है कि दादरी में अखलाक की हत्या वेद के अनुसार की गयी है. लेख में कहा गया है कि वेद उन ‘पापियों’ की हत्या के लिए प्रेरित करता है जो लोग गोवध करते हैं.

मुखपत्र में इस खबर की विपक्षी पार्टियों ने निंदा की है. इतना ही नहीं खबर के सुर्खियों में आने के बाद इसपर ट्विटर पर भी प्रतिक्रिया मिलने लगी. ट्विटर पर प्रणब कुमार गौतम ने लिखा है कि पाञ्चजन्य के इस बयान के सामने आने के बाद भी यदि आप सोचते हैं कि संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है तो भगवान आपका भला करे !!! वहीं विकास मालवीय ने कहा कि यही फर्क है कि कांग्रेस में समझदार भी सदैव चुप रहते हैं और भाजपा में बेवकूफ भी चुप नहीं होते.

Next Article

Exit mobile version