नयी दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एलजी नजीब जंग से मिलने उनके आवास पहुंचे. दिल्ली में बढ़ रही महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली पुलिस को इन सब मामलों को गंभीरता से लेनी चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल एलजी से महिलाओं के सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बातचीत करेंगे.
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली पुलिस केन्द्र सरकार के अधीन है. ऐसे मामलों को रोकने में पुलिस की भूमिका काफी अहम होती है. उन्होंने प्रधानमंत्री और एलजी से आग्रह किया था कि दोनों मिलकर महिलाओं के सुरक्षा के मुद्दे का कोई हल निकाले.
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में बालात्कार के दो मामले सामने आये. दिल्ली के नांगलोई इलाके में ढाई साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कमिश्नर दीपक पाठक ने बताया कि बच्ची की हालत सुधर रही है, 24 घंटे के अंदर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. दिल्ली में ही एक लड़की ने कथित छेड़खानी के बाद आत्महत्या कर लिया था,