भाजपा ने कहा वोट के लिये भावनात्मक बातों का सहारा ले रहे हैं राहुल
पटना: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में वोट हासिल करने के लिए भावनात्मक बातों का सहारा ले रहे हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल का चुनावी जनसभा में अपनी दादी की हत्या और अपनी मां के बीमार पडने की […]
पटना: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में वोट हासिल करने के लिए भावनात्मक बातों का सहारा ले रहे हैं.भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल का चुनावी जनसभा में अपनी दादी की हत्या और अपनी मां के बीमार पडने की चर्चा करते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसा राहुल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सच्चाई यह है कि केंद्र की संप्रग सरकार के दोनों कार्यकाल के बारे में कोई सकारात्मक बात करने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है.
प्रसाद ने राहुल के इस भावनात्मक अपील का जनता पर और राजस्थान के चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढी ऐसे भावनात्मक चीजों की ओर नहीं ध्यान नहीं देती बल्कि वे अपने भविष्य को लेकर अधिक चिंतित हैं. उन्होंने केंद्र में सत्तासीन संप्रग सरकार पर अपने दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान कुछ नहीं करने और उसके कार्यकाल के दौरान लोगों के स्वयं को असुरक्षित महसूस करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम बढने तथा प्याज का दाम सौ रुपये हो जाने से आंसू बहा रहे लोगों के सवालों का जवाब इस सरकार पास नहीं है.