राहुल के भाषण की गूंज देश भर में होगीः कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि चुरु और अलवर में राहुल के भावुक संबोधनों से साफ होता है कि उन्होंने दिल से भाषण दिया और इसकी गूंज देशभर में सुनायी पड़ेगी.पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण अपने आप में स्पष्ट है और इस पर आगे टिप्पणी करने की जरुरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 9:22 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि चुरु और अलवर में राहुल के भावुक संबोधनों से साफ होता है कि उन्होंने दिल से भाषण दिया और इसकी गूंज देशभर में सुनायी पड़ेगी.पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण अपने आप में स्पष्ट है और इस पर आगे टिप्पणी करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी ने दिल से भाषण दिया है. दिल की बात कई दिलों तक पहुंचती है.

इसकी गूंज देश भर में सुनायी पड़ेगी.’’ मुजफ्फरनगर दंगा का मुद्दा उठाने के लिए गांधी की आलोचना को खारिज करते हुए अफजल ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह कहा कि किसी को भी लोगों को विभाजित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. इसके पहले भाजपा नेताओं नितिन गडकरी और रविशंकर प्रसाद ने भावुक भाषण को लेकर राहुल पर हमला बोला था.

Next Article

Exit mobile version